कुरुक्षेत्र,19सितम्बर (सुदेश गोयल): अखिल भारतीय कांग्रेस ब्रिगेड कमेटी के प्रदेश सचिव प्रवीन कश्यप दयालपुर ने कहा कि मंडियों में तुरंत की जानी चाहिए धान की खरीद शुरू मंडियों में धान आनी शुरू
ो गई है जिससे कि प्राइवेट कंपनियां अपनी मनमर्जी से धानों को बेच रहे हैं कश्यप कहा कि सरकार धान की खरीद तुरंत ही शुरू करें उन्होंने कहा है कि 15 सितंबर से ही बड़ी मात्रा में धान की आवक शुरू हो चुकी है लेकिन मंडियों में खरीद शुरू नहीं होने की वजह से एमएससी से कम रेट में अपनी फसल बेचने पड़ रही है बार-बार बारिश की वजह से मंडियों में रखी फसल के भीगने का खतरा भी बना बना रहता है कश्यप ने कहा कि मंडी में व्यवस्था करने की बजाय किसानों को परेशान करने के लिए मार्केट कमेटी की तरफ से आढ़तियों को नोटिस भेजे जा रहे हैं अगर कोई किसान मंडी में फसल लेकर आते हैं तो आढ़तियों से मंडी फीस वसूली जाएगी उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार कभी 25 सितंबर से खरीद शुरू करने की बात करती है तो अब कह रही है कि खरीद 1 अक्टूबर से होगी खरीद शुरू होने में जितनी देर हो रही है उतनी ही किसान को परेशानी हो रही है कश्यप ने धान में मानक नमी की मात्रा को 17 से घटाकर 16 करने के फैसले का विरोध किया है उन्होंने कहा सरकार को नमी की मात्रा घटाने की वजह बढ़ानी चाहिए सरकार द्वारा देरी से नमी के नाम पर दोहरी लूट की जा रही है
Comments