साहून खांन नूंह हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में चल रहा राज्य स्तरीय ऑनलाइन कला उत्सव प्रतियोगिता का कोरोनो के कारण वर्चुअल तरीके से आयोजन लघु सचिवालय नुह के हाल में क
या गया । कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परियोजना सयोंजक डॉक्टर अब्दुल रहमान ने किया उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेते रहना चाहिए इससे उनमे छिपे हुए टैलेंट को जाना जा सकता है इसलिए आगे आना चाहिए। आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन लड़को के ग्रुप में गायन एवम नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले के विभिन्न स्कूलों के कक्षा 9 से 12 में पढऩे वाले विभिन्न श्रेणी व विभिन्न आयु वर्गों के विद्यार्थियों ने अलग-अलग कलाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है । इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम रहने वालों ने भाग लिया ।प्रतियोगिता के सफल आयोजन में श्रीमती सरोज दहिया उप जिला शिक्षा अधिकारी, एपीसी टीम से हरीश यादव , राजेश यादव, अभिषेक, डॉ शीतल, सगीत अध्यापक घनश्याम, ललित धीमान लेखा अधिकारी, रोहताश बीआरपी, दयाराम जेई, नशिम, मनीष, खालिद, देवेन्द्र, मोहम्मद शौकीन का विशेष योगदान रहा।
Comments