अभिषेक त्रिपाठी, अक्टूबर-नवंबर में ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद भारत न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा। इस दौरान न्यू
ीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 व दो टेस्ट, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे व तीन टी-20, श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट व तीन टी-20 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने अगले घरेलू सत्र के अंतरराष्ट्रीय मैचों का कार्यक्रम तैयार कर लिया है। सोमवार को होने वाली बीसीसीआइ की शीर्ष परिषद की आनलाइन बैठक में इस पर मुहर लगेगी। इंग्लैंड ने फरवरी-मार्च में भारत का दौरा किया था। इसके बाद से देश में कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हुआ है। उस दौरे में इंग्लैंड ने पांच टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 खेले थे। इसके बाद आइपीएल का आयोजन हुआ था जिसके कोरोना के कारण बीच में ही रोक देना पड़ा था। कोरोना के कारण आइपीएल का बचा हुआ सत्र रविवार से यूएई में होगा। भारतीय टीम नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका से सीरीज खेलने के लिए चली जाएगी। भारतीय टीम दिसंबर-जनवरी में वहां पर वह तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 खेलेगी। फरवरी में वेस्टइंडीज भारत का दौरा करेगी तो इसी महीने श्रीलंका भी आ जाएगी और 18 मार्च को लखनऊ में टी-20 मुकाबले के साथ उसका दौरा खत्म होगा। अप्रैल-मई में आइपीएल का आयोजन होगा। आइपीएल के ठीक बाद नौ जून से दक्षिण अफ्रीका से टी-20 मुकाबले शुरू हो जाएंगे जो 19 तारीख तक चलेंगे। टी-20 की भरमार : भारत अगले घरेलू सत्र में कुल 21 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगा जिसमें 14 टी-20 मुकाबले होंगे। भारत इस दौरान सिर्फ तीन वनडे चार टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगा। खास बात यह है कि विराट ने टी-20 विश्व के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। जो भी नया कप्तान होगा उसे एक ही सत्र में घर में 14 मैचों की कप्तानी करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा उसे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी चार टी-20 मुकाबलों में कप्तानी करने का मौका मिलेगा। अगले साल भी आस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप होना है और पिछले दो साल में कोरोना के कारण भारत कई मैचों की मेजबानी नहीं कर सका है। यही कारण है कि भारत ज्यादा से ज्यादा टी-20 मुकाबले खेलेगा। इससे टीम को इस फार्मेट में ज्यादा अभ्यास भी मिलेगा और प्रसारणकर्ता को ज्यादा राजस्व भी प्राप्त होगा। मैच, तारीख, स्थल पहला टी-20, 17 नवंबर, जयपुर दूसरा टी-20, 19 नवंबर, रांची तीसरा टी-20, 21 नवंबर, कोलकाता पहला टेस्ट, 25-29 नवंबर, कानपुर दूसरा टेस्ट, 03-07 दिसंबर, मुंबई --------------------- भारत बनाम वेस्टइंडीज (2022) मैच, तारीख, स्थल पहला वनडे, 06 फरवरी, अहमदाबाद दूसरा वनडे, 09 फरवरी, जयपुर तीसरा वनडे, 12 फरवरी, कोलकाता पहला टी-20, 15 फरवरी, कटक दूसरा टी-20, 18 फरवरी, विशाखापत्तनम तीसरा टी-20, 20 फरवरी, त्रिवेंद्रम ---------------------- भारत बनाम श्रीलंका (2022) मैच, तारीख, स्थल पहला टेस्ट, 25 फरवरी-01 मार्च, बेंगलुरु दूसरा टेस्ट, 05-09 मार्च, मोहाली पहला टी-20, 13 मार्च, मोहाली दूसरा टी-20, 15 मार्च, धर्मशाला तीसरा टी-20, 18 मार्च, लखनऊ ------------------- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (2022) मैच, तारीख, स्थल पहला टी-20, 09 जून, चेन्नई दूसरा टी-20, 12 जून, बेंगलुरु तीसरा टी-20, 14 जून, नागपुर चौथा टी-20, 17 जून, राजकोट पांचवां टी-20, 19 जून, दिल्ली
Comments