मेवात के अति पिछड़े गाँव चंदेनी में टीकाकरण ने बनाया नया कीर्तिमान

Khoji NCR
2021-09-18 12:10:43

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। मेवात के कुछ ऐसे पिछड़े गाँव हैं जहाँ अभी तक पिछले 18 महीनों में कोरोना के 10 या 20 टीके ही लगे थे ऐसे मुश्किल क्षेत्रों में पिछले हफ्ते में डोनेट एनऑवर संस्था ने चंदैन

गाँव के ब्लॉक समिति सदस्य नासिर हुसैन के साथ मिलकर कोरोना के 350 टीके लगाए। गाँव में नकारात्मक माहौल के चलते स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टिकाकरण में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इसलिये गाँव के नासिर हुसैन ने आगे आ कर लोगों को घर घर जा कर जागरूक किया और ठीके से होने वाले फायदे के बारे मन बताया। जहाँ लोग सरकारी टीम को देख कर घर के दरवाजे बंद कर लेते थे वहाँ 350 ठीके लगाने खुद लोग चलकर कैम्प तक पहुँचे। कैम्प में मौजूद डॉ प्रदीप ने बताया कि कैम्प की शुरुआत काफी धीमी रही पर बाद में लोग आने लगे और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कैम्प आयोजन की प्लानइंग और प्रशासन से तालमेल बिठाने का काम डोनेट एन आवर करती है। जबकि ग्रामीण स्तर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद ली जाती है। मेवात में टीकाकरण करवाने में सभी प्रकार की दिक्कतें पेश आईं हैं पर लगातार चलाये गए जागरुकता अभियान के बदौलत अब जाकर सभी वर्गों में टीकाकरण करवाने की एक होड़ सी लग गई है जो कि टीकाकरण करवाने आई लोगों की भीड़ के रूप में दिखाई पड़ती है। और इस बार तो कैम्प खत्म हो जाने के वाबजूद लोग आते रहे हालांकि उन्हें निराश हो कर घर जाना पड़ा जिन्हें अगले कैम्प में टीका लगवाने के आश्वासन दिया गया है।

Comments


Upcoming News