सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास को चला रहे स्मार्ट टीचर

Khoji NCR
2021-09-18 12:09:58

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा ------------------------ नूह। डोनेट ऍन ऑवर संस्था द्वारा स्मार्ट क्लास- स्मार्ट टीचर प्रोग्राम के तहत अगस्त माह में नूह जिले के सरकारी विद्यालयों में सर्वाधिक स्मार्ट क्लास चलाने

ाले शिक्षकों को ऑनलाइन समाहरोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया ने अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए स्मार्ट क्लास की उपयोगिता पर ध्यान देने और अन्य स्कूलों को भी इसमें बढ़- चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डोनेट ऍन ऑवर संस्था पिछले ३ साल से जिले में स्मार्ट क्लास का सञ्चालन कर रही है। कोरोना के कारण काफी समय से बंद पड़े स्कूलों को जब खोला गया तब तक विधार्थियों में स्कूल आने का उत्साह समाप्त हो चुका था ऐसे में स्मार्ट क्लास के आकर्षण के कारण विधार्थियों ने फिर से स्कूल में आना शुरू किया।और इतने समय में जो सिलेबस पिछड़ चुका था उसे स्मार्ट क्लास की सहायता से पुनः पढ़ाया जा रहा है। क्योंकि स्मार्ट क्लास की मदद से यदि विषय के शिक्षक न भी हों तो भी स्मार्ट क्लास चला कर विद्यार्थी शिक्षा ले सकते हैं। आजकल स्कूल में कोरोना गाइडलाइन्स के चलते ज्यादा विधार्थियों को साथ में बिठाया भी नहीं जा सकता था ऐसे में स्मार्ट क्लास वरदान साबित हुई है। जिले के चुनिंदा स्कूल जो कोरोना के पहले से ही स्मार्ट क्लास का संचालन कर रहे थे उन स्कूलों के विधार्थी लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन क्लास के लिए भी आसानी से आगे आये जबकि जिन स्कूलों में स्मार्ट क्लास का कांसेप्ट नहीं था वहां शिक्षकों और विद्यार्थयों को ऑनलाइन क्लास का कांसेप्ट समझने में और उसे इस्तेमाल करने में दिक्क्तें पेश आयीं। कोरोना के बाद बदले परिपेक्ष में जहाँ ऑनलाइन क्लास और डिजिटल कंटेंट शिक्षा का अभिन्न अंग बन चुके हैं और सभी स्कूलों को स्मार्ट क्लास संचालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है । शिक्षा अधिकारीयों के सहयोग से डोनेट ऍन ऑवर संस्था सरकारी स्कूल के शिक्षकों को स्मार्ट क्लास सञ्चालन के लिए ट्रेनिंग देने का काम कर रही है । साथ ही स्मार्ट क्लास संचालन करने वाले स्कूलों की एक मासिक रिपोर्ट तैयार की जाती है जिसकी सहायता से स्मार्ट क्लास की गुणवत्ता और निरंतरता बनाये रखने में मदद मिलती है। अगस्त के महीने में स्मार्ट क्लास का कुशलता पूर्वक सञ्चालन करें वाले सरकारी स्कूल के 11 शिक्षकों को समान दिया गया और डिजिटल प्रशंसा पत्र वितरित किये गए। पुन्हाना ब्लॉक से ज्ञानचंद (उच्च माध्यमिक विद्यालय, डडोली ), उस्मान खान (माध्यमिक विद्यालय, इण्डाना ), राजेश कुमार ( उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजपुर)। नगीना ब्लॉक से राजेश कुमार( माध्यमिक विद्यालय, बाद), सोमवीर (माध्यमिक विद्यालय, उलेटा)। ताउरु ब्लॉक से नीतू यादव (उच्च माध्यमिक विद्यालय,राठीवास) डॉ नारायण प्रताप ( माध्यमिक विद्यालय,पाढ़ेनी ), पवन कुमार (मॉडल संस्कृति उच्च माध्यमिक विद्यालय),। झिरका से तारा चंद ( माध्यमिक विद्यालय, दोहा ),इस्माइल खान (माध्यमिक विद्यालय, नावली),सुरेश कुमार (कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, कमेड़ा) को सम्मनित किया गया।

Comments


Upcoming News