फिट इंडिया के तहत एन सी सी कैडेटों ने रन 2.0 में लिया हिस्सा।

Khoji NCR
2021-09-18 12:05:22

खंड शिक्षा अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी। पुनहाना, कृष्ण आर्य पुनहाना गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एनसीसी कैडेट छात्राओं ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम के तहत आज दौड़ प्रतियोगिता में ह

िस्सा लिया। जिसे खंड शिक्षा अधिकारी डॉ धर्मवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एनसीसी ऑफिसर रिंपल रानी ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीसी कैडेट ऐश्वर्या, कोमल रानी, प्रीति, करिश्मा, शमा, रजनी, दीपिका सहित दर्जनों छात्राओं ने कार्यक्रम के तहत लगभग 2 किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि एनसीसी की तरफ से समय समय पर ऐसे कई इवेंटों का आयोजन किया जाता है। जिससे एनसीसी कैडेटों में आत्मविश्वास व अनुशासन की भावना बनी रहती है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी धर्मवीर सिंह ने सभी कैडेटों को अनुशासन में रहने तथा स्वस्थ रहने के तरीकों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्राओं को समय का पालन व समय के सदुपयोग का महत्व बताया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य दीन मोहम्मद, अध्यापक सीमा जैन, तस्लीम, कोमल, सतवीर सहित अनेक अध्यापक मौजूद थे।

Comments


Upcoming News