*पंजाब के किसान वहां की सरकार की खराब व्यवस्था से नाराज, हरियाणवी किसान के हालात बढ़िया* *किसान यूनियन आपसी सहमति बनाए और बातचीत को आगे आएं* डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बार-बार स्पष्ट कर चुके
ै कि “चौधरी देवीलाल किसानों की आवाज थे और वे कहते थे कि किसानों की आवाज तभी सुनी जा सकती है कि जब किसान की हिस्सेदारी सरकार में हो, आज अपने उपमुख्यमंत्री जी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे है। इस विषय पर उनकी पहले भी और अब भी केंद्र के नेताओं से बातचीत निरंतर जारी है।हमारी अपील है कि किसान यूनियन नेता आपस में सहमति बनाएं और केंद्र के नेताओं से बात करें। जरूर सहमति बन जाएगी। यह बात जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया ने कहीं। प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया ने कहा कि हरियाणा इकलौता राज्य है जिसने 6 फसलों को एमएसपी पर खरीदा।मक्के को बाजार भाव से 600 रुपये प्रति क्विंटल अधिक पर खरीदा।बाजरे को बाजार से 700 रुपये अधिक दाम पर खरीदा।धान की 56 लाख मीट्रिक टन खरीद एमएसपी पर हुई और पैसा किसानों के खाते में गया। पंजाब के किसान वहां की सरकार की खराब व्यवस्था से नाराज हैं और इसीलिए आंदोलनरत हैं।विपक्षी भी अपने ब्यानों से किसानों को उग्र कर रहे हैं।उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार से बात की है। केंद्र के वार्ताकार सकारात्मक हैं।वे भी गतिरोध को खत्म करना चाहते हैं। केंद्र सरकार लिखित में एमएसपी की गारंटी देने को तैयार है, ये किसानों की जीत है। जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला जी ने सबसे पहले किसानों की बडी मांग को पूरा कराने के लिए एमएसपी को लिखित में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया था और आज केंद्र सरकार इसके लिए तैयार भी है।
Comments