पुन्हाना, कृष्ण आर्य पुन्हाना अपराध जांच शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर कुहकबान गांव के एक मकान से 180 किलो गौमांस सहित गौकशी में प्रयुक्त होने वाले औजार व एक बाईक को बमराद किया है। पुलिस को देख
र आरोपी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ हरियाणा गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुन्हाना पुलिस के अनुसार अपराध जांच शाखा पुन्हाना को सूचना मिली की कुहकबान गांव में कुछ लोग गौकशी का काम करते है जो आज भी गौकशी कर गौमांस को सप्लाई करेगें। पुलिस ने तुरंत मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर छापेमारी की लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से गौमांस सहित गौकशी मे प्रयुक्त होने वाी कुल्हाडी, छुरी सहित बाईक को बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में पप्पू, साकिर, लतीफ,साहिद पुत्रान कुल्लड निवासी कुहकबान , गफरूद्दीन पुत्र सरफू निवासी कुहकबान व लतीफ पुत्र इल्यास निवासी रायपुर के खिलाफ हरियाणा गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने अनुसार जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।
Comments