चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- शनिवार प्रातः 10:00 आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड ने शहर के अरावली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वेबसाइट स्टडी सेंटर का उद्घाटन किया है। स्टडी उद्घाटन से पूर्व शहर के
पुजारी को बुलाकर हवन यज्ञ किया गया और परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई। आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड शहर फिरोजपुर झिरका में कुशलतापूर्वक चलता रहे। आपको बताते चलें आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड प्रतियोगी परीक्षाओं में पास करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को उचित कोचिंग नहीं मिल पाती है। जिसके लिए विद्यार्थियों को जगह जगह भटकना पड़ता है और वह अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने में असमर्थ रह जाते हैं। आकाश द्वारा खोला गया यह चौथा सेटेलाइट स्टडी सेंटर अन्य हरियाणा के नूँँह जिले के पुनहाना,राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ और हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर में स्थित है। इस संदर्भ में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कराने के लिए शहर के मूसा खेड़ा गांव में स्थित अरावली पब्लिक स्कूल में रिबन काटकर स्टडी सेंटर का उद्घाटन किया गया। वही इस अवसर पर आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड के डारेक्टर डॉ यशपाल ने बताया कि एजल नवीन अनुप्रयोगों और उत्पादों के लिए जाना जाता है, जिसने नई पीढ़ी के शिक्षार्थियों को नए युग की शिक्षा देने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग के तरीके में क्रांति लाई है। अरावली पब्लिक स्कूल में सेटेलाइट स्टडी सेंटर खोलने से लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। यकीनन इससे आसपास के छात्रों को काफी फायदा होगा जिससे उन्हें अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने और अपने सपनों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। दूर दराज के स्थानों में मेवात के छात्रों को इंटरनेट कनेक्टिविटी उचित कोचिंग सेंटरों की कमी और आने जाने की दिक्कत जैसे कई कारणों की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कई बार विद्यार्थियों को अपना घर छोड़ने और दूसरे शहर के हॉस्टलों में रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता था। ऐसे में वीडियो टेक्नोलॉजी आने से बच्चों को काफी सहूलियत प्रदान होगी। कार्यक्रम के तत्पश्चात लोगों में प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके अरावली पब्लिक स्कूल के छात्रों व उनके माता पिता अन्य स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।
Comments