आईटीआई में सत्र 2021-22 के दाखिले लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

Khoji NCR
2021-09-18 10:15:09

नारनौल 18 सितंबर। आईटीआई में सत्र 2021-22 के दाखिले लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर तक आईटीआई हरियाणा एडमिशन डॉट एनआईसी डॉट इन वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकत

हैं। दाखिला से संबंधित जानकारी, संस्थानों की सूची एवं दाखिले के लिए उपलब्ध संस्थानवार सीटों की सूचना वेबसाईट पर उपलब्ध है। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने बताया कि दाखिला के लिए प्रार्थी के पास आधार कार्ड नंबर, ई-मेल आईडी, परिवार पहचान पत्र, नवीनतम फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र तथा अपना निजी मोबाईल नंबर आवश्यक है। इसके अतिरिक्त यदि कोई आरक्षण का लाभ लेना चाहता है तो संबंधित प्रमाण पत्र आवश्यक है। ऑनलाइन कांउसलिंग फीस 50 रुपए अनुसूचित जाति वर्ग व आर्थिक रूप से पिछडे वर्ग तथा 100 रुपए अन्य वर्ग के प्रार्थियों के लिए है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन दाखिला आवेदन पत्र में उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार व्यवसाय/संस्थान के अधिकतम 15 विकल्प भर सकते हैं। सीट आवंटित होने बाद यदि छात्र/छात्रा ने दाखिला नहीं लिया तो उसे आगामी दाखिला काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा। यद्यपि यदि वह भाग लेना चाहता है तो छात्र को 500 रुपए व छात्रा को 250 रुपए जुर्माना राशि भरनी होगी। उन्होंने बताया कि जिले में 9 राजकीय आईटीआई तथा 13 प्राईवेट आईटीआई में इस सत्र में दाखिले होंगे। इसके अतिरिक्त सतनाली तथा सेहलंग स्थित राजकीय आईटीआई में भी इसी सत्र से दाखिला होने की प्रबल संभावना है। प्रधानाचार्य ने बताया कि सरकार द्वारा अनुमोदित नवीनतम पोलिसी अनुसार जिन ग्राम पंचायतों ने राजकीय आईटीआई की स्थापना के लिए भूमि सरकार को दान में दी है या सरकार की हिदायतों अनुसार एक रूपया प्रति वर्ष प्रति एकड़ की दर से 33 वर्षों के लिए पट्टे पर दी है, ऐसी वर्तमान ग्राम पंचायतों के स्थाई निवासी उम्मीदवारों को संबंधित संस्थानों में दाखिला आवदेन करने पर दाखिला मैरिट सूची में अतिरिक्त 5 अंक दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रार्थी को फार्म भरने में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो अपने नजदीकी आईटीआई में आकर जानकारी ले सकते हैं।

Comments


Upcoming News