दर्जनों सड़कें लंबे अर्से से पड़ी बदहाल, सरकार नही दे रही ध्यान : प्रदीप चौधरी।

Khoji NCR
2021-09-18 09:12:22

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। कालका विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप चौधरी ने क्षेत्र की बदहाल सडक़ों को मौजूदा गठबंधन सरकार पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि सरकार को जनता की फिक्र नही है। केवल

कागजी दावों पर चल रही सरकार इतनी बेफिक्र है कि आज बदहाल सडक़ों का नवीनीकरण करना तो दूर उनको रिपेयर तक नही कर पा रही है। जिसके कारण जहां जर्जर सड़कों पर हादसे हो रहे है, वहीं सड़कों से निकलना दुर्भर हो गया है। सरकार को चाहिए कि वो बिना वक्त गंवाए बदहाल सड़कों को बनाए ताकि लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की दिक्कतें न झेलनी पड़ें। विधायक प्रदीप चौधरी ने रायपुररानी से टांगरी पुल तक सड़क बदहाल पड़ी है ओर पुल से खटौली कट तक बुरा हाल है। इसके अलावा मोरनी क्षेत्र की अधिकतर सड़कें टूटी पड़ी है। जिन सड़कों को हाल ही में बनाया था, वो भी उखड़ चुकी हैं। इसके अलावा बागवाली से ठरवा, हंगौली से हंगौला, प्यारेवाला से भूड़, गोलपुरा से ककराली, रायपुररानी से टांगरी पुल से आगे तक, गढ़ी से कंडरवाला, ठडयों से काजमपुर, काजमपुर से रामपुर, रायपुररानी से मीरपुर और गोबिन्दपुर तक सड़कें बदहाल पड़ी हैं। जिनके गढ्डों से रोज वहां से गुजरने वाले लोग परेशान हो चुके हैं। इसलिए सरकार सबसे पहले लोगों की मूलभूत जरूरतों पर जोर देने का काम करे। इसके साथ ही जो सड़कें डीएलपी के अधीन आती है। उन्हें भी शीघ्र रिपेयर करवाया जाए। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि यह बदहाली तो गांवों को जोडऩे वाले मुख्य मार्गो की है। उधर दुसरी तरफ गांवों से मुख्य मार्गो तक आने वाली छोटी सड़कों को तो सालों से रिपेयर तक नही किया जा रहा है। जिसके कारण गांवों के लोगों को अपने बस स्टॉप तक पहुंचना भी मुश्किल है। इसके साथ ही लोग आजकल गांवों की छोटी सड़कों पर सुबह-शाम सैर भी करते है। उन लोगों के लिए भी बदहाल सड़कों पर पैदल चलना बेहद मुश्किल बना हुआ है। इसलिए सरकार लोगों की ऐसी गंभीर जरूरतों पर ध्यान देने का काम करें, ताकि लोगों को इस प्रकार की परेशानियों से न गुजरना पड़े।

Comments


Upcoming News