डालसा के सीजेएम ने लोगो के मौलिक अधिकारों के बारे में बताया। - डालसा के हेल्पलाइन नंबर पर भी कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। नूंह 18 सितंबर : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के न
र्देशानुसार और जिला सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संदीप गर्ग अध्यक्षता में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नूंह के प्रतीक जैन की देखरेख में विशेष जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें प्राधिकरण के अधिवक्ता मंजू लता ने लोगों को कानून के बारे में जागरूक किया। डालसा के सचिव प्रतिक जैन ने इन शिविर का दौरा किया और लोगों को बताएं कि कानूनी सहायता के लिए सभी लोग हकदार हैं, और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए सदैव प्रतिबंध है। उन्होंने शिविरों के माध्यम से लोगों को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक किया और हर प्रकार की कानूनी सहायता का आश्वासन दिया उन्होंने कोरोना के बचाव के बारे में भी लोगों को बताया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01267- 271072 चलाया गया है, जिस पर आम लोग मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
Comments