नूंह 18 सितम्बर : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि हरियाणा भवन एवं संनिर्माण श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा रह
है। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा श्रमिकों के लड़कों व अविवाहिता श्रमिकों की स्वयं की शादी पर शगुन के तौर पर वित्तीय सहायता, अंशदाता श्रमिकों के लड़के व लड़कियों के लिए पहली कक्षा से बारवीं कक्षा तक पढ़ाई जारी रखने पर स्कूल की वर्दी, किताबें व कापियां आदि खरीदने वित्तीय, अंशदाता श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना, अंशदाता श्रमिकों के बच्चों की खेलों के प्रति प्रतिभा को विकसित करने बारे वित्तीय सहायता, अंशदाता श्रमिकों के बच्चों की सांस्कृतिक क्षेत्र के प्रति प्रतिभा को विकसित करने बारे वित्तीय सहायता, अंशदाता श्रमिकों द्वारा नई साईकिल खरीदने पर वित्तीय सहायता, श्रमिकों को चश्मों के लिए वित्तीय सहायता, अंशदाता श्रमिकों की लडकियों तथा संबंधित संस्था में स्वयं कार्यरत महिला की शादी के उत्सव पर कन्यादान के रूप में आर्थिक सहायता योजना, महिला श्रमिकों तथा पुरूष श्रमिकों की पत्नियों को प्रसूति पर वित्तीय सहायता, अंशदाता श्रमिकों की सेवा के दौरान दुर्घटना या अन्य कारण से दिव्यांग होने पर वित्तीय सहायता, अंशदाता श्रमिकों तथा उनके आश्रितों को डैन्टल केयर/जबड़ा लगवाने हेतू वित्तीय सहायता, अंशदाता श्रमिकों कि किसी भी दुर्घटना में अपंग हुए श्रमिकों व उनके आश्रितों को कृत्रिम अंगों (Artificial Limbs) हेतू वित्तीय सहायता, अंशदाता बधिर श्रमिकों व उनके बधिर आश्रितों को श्रवण मशीन हेतू वित्तीय सहायता, अंशदाता महिला श्रमिकों को नई सिलाई मशीन खरीदने हेतू वित्तीय सहायता, दिव्यांग श्रमिकों तथा उनके आश्रितों को तिपहिया साईकल हेतू वित्तीय सहायता, अंशदाता श्रमिकों को LTC (Leave Travel Concession) की सुविधा उपलब्ध करवाने बारे सहायता, अंशदाता श्रमिकों के दिव्यांग बच्चों को वित्तीय सहायता, अंशदाता मृतक कर्मचारी की विधवाओं / आश्रितों को वित्तीय सहायता, अंशदाता श्रमिक की कार्य स्थल से बाहर किसी भी कारण से मृत्यु पर दाह संस्कार व अन्य क्रियाक्रम हेतु वित्तीय सहायता सहायता प्रदान कराने बारे, मुख्यमंत्री कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा योजनाएं प्रदान की जा रही है।
Comments