फिट इण्डिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का हुआ आयोजन नूंह 18 सितंबर : नेहरू युवा केंद्र, गुरूग्राम द्वारा जिला नूह से जुड़े विभिन्न युवा क्लबों के युवाओं, स्वयंसेवकों, एन एस एस, एनसीसी, व अन्य सहयोगी संस
्थाओ में शैक्षणिक व् समाजिक संस्थाओ के करीब 125 युवाओं की सहभागिता से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन डीपीएस मेवात मॉडल स्कूल, नूह से नूंह पलवल रोड से होते हुए पुन: डीपीएस मेवात मॉडल स्कूल, नूह तक किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम ध्वजारोहण , राष्ट्रीय गान एवं फिट इंडिया की शपथ हुई । फिर आमंत्रित अतिथियों व वक्ताओं ने प्रतिभागियों को आजादी के इतिहास के बारे अवगत कराते हुए अमर शहीदो को नमन किया. इसके बाद सभी वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में स्वस्थ रहने लिये अपनी जीवन शैली में किसी भी खेल को या फिर शारीरिक गतिविधियों को भी शामिल कर फिटनेस पर भी सभी का मार्गदर्शन किया। इस फिट इंडिया फ्रीडम रन को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हर्षित कुमार, सहायक कमिश्नर जिला नूंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इनके साथ इस कार्यक्रम में रविन्द्र कुमार जैन, प्राचार्य, डीपीएस मेवात मॉडल स्कूल, नूंह एवं शिक्षाविदो में सुशीला, रूबी निजाम, मो. अफसर, अली जान एवं समाजसेवी सुश्री बीना, दिनेश वर्मा के साथ साथ राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता ममता धवन उपस्थित थे। आजादी के अमृत महोत्सव संबंधी विभिन्न कार्यक्रमो एवं गतिविधियों का आयोजन नूंह के विभिन्न गांवों में भी 13 अगस्त से आज तक हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्र की सहकर्मी साईंका खातून व स्वयंसेवको मे वर्षा, रोहित, राहुल, अहमद, राजकुमार, कपिल का सराहनीय योगदान रहा।
Comments