साहून खांन /सोनू वर्मा नूंह, 16 दिसंबर( ) परिवार पहचान पत्र एक ऐसी पहचान है, जिसके बनने के बाद अन्य आईडी की जरूरत नहीं रहेगी। नागरिक परिवार पहचान पत्र अनिवार्य रूप से बनवाएं ताकि उन्हें सरकार की
िभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। इस बारे जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल ने बताया कि परिवार पहचान पत्र हरियाणा राज्य में रहने वाले हर परिवार की पहचान है। इसमें परिवार की मौलिक जानकारी का संग्रह डिजिटल रूप में किया गया है। यह जानकारी परिवार द्वारा अपनी इच्छा से दी गई जानकारी से स्थापित की जाती है। इसके माध्यम से परिवार को सरकार द्वारा दी जाने वाले वे सभी लाभ, सेवाएं और जनकल्याण की योजनाओं के लाभ दिए जाएंगे, जिनका वह पात्र हैं। परिवार पहचान पत्र का मुख्य उद्देश्य हरियाणा राज्य में सभी परिवारों का एक प्रमाणिक सत्यापित और विश्वसनीय डेटाबेस तैयार करना है। जिला के नागरिकों से आह्वïान किया है कि वे अपने परिवार पहचान पत्र को शीघ्र अपडेट करवाएं। उन्होंने बताया कि परिवारों का डेटाबेस तैयार होने के बाद परिवारों को हर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। साथ ही सरकार योजनाओं के क्रियान्वयन को सरल और पारदर्शी बनाकर परिवारों को सीधे लाभ प्रदान करने में सक्षम बनेगी। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र का डेटाबेस प्रमाणित और सत्यापित होने के बाद लाभार्थी को सत्यापन के लिए कोई भी दस्तावेज जमा कराने की जरूरत नहीं रहेगी। इस पहचान पत्र के साथ सभी वर्तमान योजनाओं जैसे की छात्रवृत्ति, सब्सिडी और पेंशनर को जोड़ा जाएगा ताकि संगति और विश्वसनीयता बनी रहे और साथ ही विभिन्न योजनाओं सब्सिडी और पेंशन के लाभार्थियों का चयन सुनते ही हो सके।
Comments