अरविंद केजरीवाल और हरदीप सिंह पुरी ने किया ढांसा बस स्टैंड-नजफगढ़ सेक्शन का उद्घाटन

Khoji NCR
2021-09-18 08:15:04

नई दिल्ली, । केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर शनिवार को ग्रे लाइन पर नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड मेट्

ो स्टेशन के बीच मेट्रो के परिचालन का शुभारंभ किया। इससे दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 392 किलोमीटर व 286 स्टेशन हो गए हैं। ग्रे लाइन के इस कारिडोर पर परिचालन शुरू होने से नजफगढ़ व ढांसा बार्डर के आसपास के करीब 50 गांव दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क से जुड़ गए हैं। अभी तक नजफगढ़ के शहरी इलाकों तक पहुंची ग्रे लाइन मेट्रो की धमक शनिवार शाम से ग्रामीण इलाकों में भी पहुंच जाएगी। नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड मेट्रो कारिडोर को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। इससे दिल्ली बार्डर पर हरियाणा के बहादुर शहर-ग्रामीण इलाके के लोगों की भी लाभ मिलेगा। नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड मेट्रो कारिडोर शुरू होने से ढांसा स्टैंड के आसपास के करीब दो दर्जन गांवों के साथ ही बहादुरगढ़ के लोगों को भी सहूलियत होगी। स्थानीय लोगों ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए यह खुशी की बात है और अब लोगों को राजधानी दिल्ली के एक कोने से दूसरे कोने में जाने के लिए मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन इलाके के लोगों को होगा फायदा नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड मेट्रो कारिडोर के खुलने से ढांसा, मित्रऊं, सुरहेड़ा, खड़खड़ी, कैर, झाड़ौदा कलां, कांगनहेड़ी सहित कई अन्य गांव के लोगों को सहूलियत होगी। पहले इन्हें मेट्रो के लिए नजफगढ़ आना पड़ता था। अब ये ढांसा बस स्टैंड से सीधे द्वारका आकर यहां से ब्ल्यू लाइन मेट्रो से वैशाली व नोएडा तक का सफर आसानी से कर सकेंगे। नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड मेट्रो कारिडोर नजफगढ़ से ढांसा बस स्टैंड मेट्रो कारिडोर की लंबाई 1.18 किलोमीटर इस कारिडोर में अंडरग्राउंड पार्किंग की है सुविधा पार्किंग में 110 कार व 185 दोपहिया वाहनों को किया जा सकता खड़ा इस कारिडोर पर सेफ्टी इंस्पेक्शन जुलाई में ही हुआ था पूरा छह अगस्त को ही होना था शुरू, लेकिन नजफगढ़-ढांसा रोड की बदहाल हालत के कारण इसे टाल दिया गया

Comments


Upcoming News