कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एहितयात बरतें आमजन नूंह, 17 सितंबर : कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए राष्ट्रव्यापी जन जागरूकता मुहिम में सभी को भागीदार बनते हुए कोरोना से दूरी
नाए रखनी है। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलावासियों से कोरोना से बचाव को लेकर सभी जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न स्थानों पर मेगा वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में लघु सचिवालय में भी वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया । इस कैंप में वैक्सीनेशन करवाने के लिए लोग सचिवालय में अपने कार्य के लिए आए आम लोगों ने वैक्सीनेशन करवा कर इस कैंप का लाभ उठाया। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार का परिचय देते हुए समय पर वैक्सीनेशन करवाना है और विशेष सावधानी बरतनी है। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का खतरा न हटा है, न घटा है, इसलिए हम सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के लिए सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है। उपायुक्त ने कहा कि बदलते मौसम में प्रशासन की ओर से जहां स्वास्थ्य सेवाएं योजनाबद्ध तरीके से प्रदान करने की रूपरेखा निरंतर बनाई जाती है वहीं आमजन को भी मास्क का उपयोग करने सहित अपने हाथों को साबुन लगाकर पानी से धोने सहित एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी बनाकर रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जन जागरूकता मुहिम के साथ कोरोना से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह एहितयात में कमी ना करे और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कोविड-19 से जुड़े दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करे। थोड़ी सी सावधानी कोरोना वायरस संक्रमण को काफी हद तक रोकने में असरदार है। मास्क और एक दूसरे से शारीरिक दूरी जैसी सावधानियों का पालन कर सही मायनों में हम दूसरों को खुशी दे सकते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से कोरोना महामारी की इस जंग में प्रशासन का साथ देने की अपील की है ताकि स्वस्थ्य समाज की संरचना में सभी आहुति डालें।
Comments