सामाजिक भागीदारी से ही नशे का खात्मा व कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक संभव: उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा

Khoji NCR
2020-12-16 10:59:02

नूंह, : उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कहा कि हम सब सभ्य समाज का हिस्सा हैं, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति की अपने परिवार के साथ-साथ समाज के लिए भी जिम्मेवारी बनती है कि नशे जैसी अन्य सामाजिक बुराइयों के

उन्मूलन में अपना हर संभव योगदान दें। उन्होंने कहा कि आज समाज के सामने अनेक सामाजिक बुराइयां हैं जिन्हें हम सबकी एकजुटता से ही खत्म किया जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि आज कोरोना संक्रमण का फैलाव हो या बढ़ता हुआ नशा, दोनों इस समय हमारे लिए बड़ी चुनौतियां हैं। प्रत्येक व्यक्ति नशा न करने के प्रति जागरुक हो और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावधानियों की पालना करें तभी इन दोनों चुनौतियों से निपटा जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि अब सरकार द्वारा लगभग सभी आर्थिक गतिविधियों को शुरु किया जा चुका है। ऐसे में कोविड-19 की हिदायतों की पालना करके कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है और इसके फैलाव पर काबू पाया जा सकता है। आमजन घर से बाहर निकलते समय मास्क व सामाजिक दूरी की पालना करें तथा लगातार स्वयं व अपने आसपास की स्वच्छता का ध्यान रखे तो कोरोना संक्रमण रोका जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला में नशा रोकने के लिए विभिन्न विभागों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा युवा क्लबों द्वारा बढ़चढ़ कर जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन सभी प्रयासों की सफलता सभी की एकजुटता से ही संभव है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा स्थानीय नागरिक अस्पताल नूंह नशा मुक्ति केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर नशे से पीडि़त लोगों का नि:शुल्क इलाज व काउंसलिंग द्वारा नशा छुड़वाया जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नशे की दलदल में फंस गया है, तो उसे नशा छुड़वाने के लिए प्रेरित करें तथा उसे इलाज के लिए जागरूक करें। इसके अलावा जो भी व्यक्ति नशा की बिक्री करता है, उसकी सूचना जिला व पुलिस प्रशासन को दें, संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी तथा सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। उपायुक्त ने आमजन से आह्वïान किया वे नशे से दूर रहें, यह केवल परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए भी खतरनाक है।

Comments


Upcoming News