खोजी/सुभाष कोहली कालका। दिनांक 17/09/21 को ऑल इंडिया ओ०बी०सी संगठन के शाखा अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में एडब्ल्यूएम कालका से मीटिंग की गई, उनके सामने कुछ मांगो को रखा गया। जैसे कि कर्मचारि
यों के लिए मौजूद एचआरएमएस में ऑनलाइन के माध्यम से कर्मचारियों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उदाहरण स्वरूप पीएफ निकासी, एचआरएमएस आईडी में पीआईए या फैमिली टैब में पारिवारिक सदस्यों से संबंधित काफी परेशानी सामने आ रही है। रेलवे क्वाटर जोकि काफी समय से खाली पड़े हैं, बिना किसी पक्षपात के केवल कर्मचारियों के प्राथमिकता आवेदन पत्र या क्वाटर अलाटमेंट सूची में दर्ज प्राथमिकता पत्र के आधार पर उन्हें अलॉट किया जाए। क्योंकि ख़ाली पड़े क्वाटर्स से न केवल कर्मचारियों को बल्कि प्रशासन को भी नुकसान हो रहा है। क्वाटरों की दशा खाली पड़े रहने के कारण ख़राब हो रही है। कर्मचारियों से सम्बंधित अन्य सभी सम्बंधित मुद्दों और पी०सी०ओ० विभाग के मुद्दे को भी उठाया गया। एडब्ल्यूएम कालका ने आश्वासन दिया कि ओ०बी०सी द्वारा उठाई गई मांगों पर ध्यान देते हुए प्रशासन द्वारा शीघ्र ही सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। इस मीटिंग में ओ०बी०सी से वाईस प्रेसिडेंट घनश्याम यादव, सहायक सचिव सतविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, सहायक सचिव मान सिंह, लेख परीक्षक राकेश यादव पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments