हथीन/माथुर : शुक्रवार को सविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिंह के नेतृत्व में स्वास्थय विभाग की टीम ने गांव चिल्ली पहुंचकर स्वच्छता अभियान को लेकर डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए स्कूली बच्चों द्वार
एक स्वच्छता रैली निकाली। इस अवसर पर गांव के निर्वतमान सरपंच नरेश कुमार भी साथ रहे। स्वच्छता अभियान रैली में ग्रामीण और बच्चे अपने हाथों में सफाई से सम्बंधित लिखे स्लोगनों के बैनर और पटिटयों को हाथों में लेकर स्वच्छता से सम्बंधित नारेबाजी करते हुए गांव की गली गली में घूमकर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिंह ने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि बरसात के मौसम में जगह-जगह पानी इक_ा न होने दें तथा अपने आस-पास साफ सफाई का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि डेंगू वेक्टर जनित वायरल रोग है जो एडीज एजिप्टी नामक मच्छर के माध्यम से फैलता है। यह मच्छर घरेलू वातावरण व आस पास इक्क_े साफ पानी में उत्पन्न होता है। उन्होंने डेंगू की रोकथाम के लिए मच्छर एवं लार्वा रोधी गतिविधियां, जांच व उपचार गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को पूरी बाजू के कपड़े पहनने के लिए प्रेरित किया। सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप ने गांव के लोगों को आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य विभाग उनकी सेवा के लिए हमेशा उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग और तत्पर है।
Comments