साहून खांन /सोनू वर्मा नूंह, 16 दिसंबर( ) उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने जानकारी देते हुए बताया कि रबी सीजन की फसलें जैसे गेहूं, सरसों, ज्यौ, चना व सूरजमुखी आदि फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दि
ंबर है। उन्होंने कहा कि जिला के इच्छुक किसान अपनी फसलों का बीमा इस तिथि से पहले करवा सकते हैं। उन्होंने फसल बीमा प्रीमियम के बारे में बताते हुए कहा कि गेहूं के एक एकड़ के लिए प्रीमियम की राशि रुपये 390, ज्यौ की एक एकड़ फसल के लिए 255, सरसों की फसल के लिए 265.50 पैसे, चने की फसल के लिए 195 तथा सूरजमुखी की फसल के लिए 255 किसान को प्रीमियम के रूप में देने हैं। उन्होंने कहा कि जो किसान बैंक से ऋण नहीं लिए हुए हैं और अपनी फसल बीमा करवाने की इच्छुक नहीं है उसे 24 दिसंबर तक अपने ऋण दाता बैंक में लिखित में देना होगा नहीं तो बैंक द्वारा किसान का फसल बीमा प्रीमियम काट लिया जाएगा। इसके अलावा वह किसान जिन्होंने किसी बैंक से ऋण नहीं लिया है वह अपनी फसलों का बीमा करवाने के लिए संबंधित नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर से संपर्क कर सकते हैं। ---------------------------------------------------
Comments