डोरीलाल गोला। होडल अनुभूति फाउंडेशन होडल द्वारा आज राधाष्टमी पर्व पर हरि कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था, तभी फाउंडेशन के सचिव प्रवक्ता विष्णु गौड़ एवं संरक्षक प्रवक्ता डॉ शिव कुम
र गुप्ता को सूचना मिली कि डेंगू बुखार से पीडि़त 21 साल के एक नवयुवक को प्लेटलेट्स एफेरेसिस की आवश्यकता है। इस संदेश को फेसबुक के माध्यम से सोशल मीडिया पर डाला गया तो अनाज मंडी होडल निवासी कपिल गर्ग ने संस्था के सदस्यों के साथ होडल स्थित नवजीवन चेरिटेबल ब्लड़ सेंटर में जाकर प्लेटलेट्स एफेरेसिस दान करके पीडि़त मरीज की जान बचाई। उन्होंने कहा कि किसी पीडि़त मानव की सेवा करना प्रभु की सबसे बड़ी आराधना है। इस अवसर पर समाजसेवी शिव कुमार गुप्ता ने कहा की नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने युवा समाजसेवी कपिल गर्ग का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने आज राधाष्टमी पर्व एक मिसाल कायम की है। इस अवसर पर नवजीवन रक्त केंद्र के प्रबंधक सतीश कुमार, सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर प्रह्लाद सिंह, जगबीर सिंह, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अनुभूति फाउंडेशन के सचिव विष्णु गौड़ ने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं का उद्देश्य मानवता की सेवा होना चाहिए । व्यक्ति इस सृष्टि पर ईश्वर की एक अनुपम रचना है और हमें नर में ही नारायण का रूप देखते हुए उनके कल्याण के लिए कार्य करने चाहिएं। उन्होंने हिंदी दिवस तथा राधाष्टमी पर्व पर अपनी शुभ कामनाएं संप्रेषित कीं।
Comments