हथीन/माथुर : श्री राधा अष्टमी के अवसर पर कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रह्मदीप के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग की मदद से पं
वटी धाम में 201 लोगों को कोरोना टीका लगवाए। टीकाकरण कार्यक्रम का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल, क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल और पूर्व पार्षद देवदत्त शर्मा ने किया। शिविर का शुभारम्भ महामण्डलेश्वर 1008 श्री कामता दास जी महाराज, महामण्डलेश्वर श्री ऋषि दास जी ने किया। कामता दास जी और ऋषि दास ने सभी को जागरुक करते हुए कहा कि कोविड पर नियंत्रण के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होने की जरूरत है। वैक्सीन लगवाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है। विकास मित्तल ने भी लोगों का आहवान करते हुए कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना की वैक्सीन बनाकर अनूठा कार्य किया है। कोविड पर नियंत्रण के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होने की जरूरत है। वैक्सीन लगवाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है। वैक्सीनेशन से हम वायरस को हराने में देश का सहयोग करेंगे । अल्पना मित्तल और देवदत्त शर्मा ने भी सभी सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि नम्बर आने पर आप अपनी उम्र के अनुसार वैक्सीन जरुर लगवाए। लोगों को किसी भी तरह की भ्रांति में नहीं आना चाहिए। वैक्सीन लगवाने के बाद भी सावधानी बरतें। इस अवसर पर डा. विजय, डा. अन्नु ग्रोवर, तरुण शर्मा, सुशील शर्मा, विपिन, तुषार, विनय, गोविन्द, प्रवीण, ललित, रुद्र मित्तल, ए एन एम वीणा, कैलाश आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
Comments