मिंडकौला के सरकारी स्कूल में किया हिंदी दिवस समारोह का आयोजन

Khoji NCR
2021-09-14 11:11:03

हथीन/माथुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिंडकोला में हिंदी पखवाडे के अंतिम दिन यानी 14 सितंबर को हिंदी दिवस बहुत धूमधाम, हर्षोल्लस व उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिंदी पखवाड़े के तहत

9 प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों ने अपनी कविताएं, कहानी भाषण व स्वरचित कविताएं सुनाकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने अपनी गायन कला व वक्तव्य के माध्यम से हिंदी की गरिमा, महिमा और इसके वैभवशाली साहित्य का गुणगान किया। इस अवसर पर हिंदी प्रवक्ता सूबे सिंह और संस्कृत प्रवक्ता राजबाला ने भी अपने विचार रखते हुए बच्चों को हिंदी व्याकरण अध्ययन, हिंदी गद्य और पद्य दोनों साहित्य के गहन अध्ययन के माध्यम से अपने हिंदी ज्ञान को और अधिक सुदृढ़ और शुद्ध बनाने का संदेश दिया। प्राचार्य विजयवीर ने संस्कृत प्रवक्ता राजबाला, हिंदी प्रवक्ता सूबे सिंह और हिंदी अध्यापिका उषा रानी को हिंदी पखवाड़े के तहत कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन व संचालन के लिए माल्यार्पण व शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कक्षा 6 से 8 वीं तथा कक्षा 9 के 12वीं वर्ग समूह में 9 प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले समस्त विद्यार्थियों को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से कपिल, सत्यदेव, संदीप, मनोज, मैनसी, रीतू रानी, रेखा चौधरी, सीमा रानी, कविता रानी, वेद प्रकाश भारद्वाज, विनीता मिश्रा व मौलिक मुख्य शिक्षक ओमवीर विशेष रुप से मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News