दिव्वयांगजनों को दिए जाएंगे सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल

Khoji NCR
2021-09-14 10:12:23

22 को सभागार में आयोजित होगा वितरण समारोह नारनौल, 14 सितंबर। विपिन कुमार जिला रेडक्रास समिति के प्रधान एवं उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में आगामी 22 सितंबर को सुबह 8 बजे सभागार भवन में दिव्या

गजनों को बैटरी चालित तिपहिया साईकिल व सहायक उपकरण वितरित करने के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा। अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के सामाजिक सरोकार एंव भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पहले से ही चिंहित 453 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रेडक्रास समिति के सचिव बलवान सिंह ने बताया कि संस्था की ओर से तथा अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के सामाजिक सरोकार एंव भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से विगत माह 27 मार्च व 27 से 29 जुलाई तक दिव्यांगजनों के लिए पंजीकरण कैंप आयोजित किए गए थे। इन कैंपों में 453 दिव्यांगजनों का बैटरी चालित तिपहिया साईकिल व सहायक उपकरण देने के लिए चिंहित कर पंजीकरण किया गया था। उन्होंने बताया कि इस कैंप में दिव्यांगजन अपने साथ आधार कार्ड तथा एलिम्को द्वारा पूर्व में जारी की गई रसीद साथ लेकर आनी होगी। यह रसीद बहुत जरूरी है। उन्होंने चिंहित दिव्यांगजनों से आह्वïान किया है कि वे कैंप में समय पर पहुंच कर अपनी बैटरी चालित तिपहिया साईकिल व सहायक उपकरण प्राप्त करें। उन्होंंने बताया कि जिन दिव्यांगजनों की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है वे माप-तोल के लिए कैंप में अपनी 2 फोटो, 1 आईडी, दिव्यांग प्रमाण-पत्र तथा पार्षद व सरपंच द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र साथ लेकर आएं। जिन लाभार्थियों का इस कैंप मेंं पंजीकरण किया जाएगा उन्हें भविष्य में सहायक उपकरण दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रेडक्रास की ओर से समय-समय पर समाज कल्याण के क्षेत्र में कार्य किए जाते हैं ताकि इस श्रेणी के नागरिकोंं को मुख्यधारा में लाया जा सके। भविष्य में भी रेडक्रास की तरफ से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।

Comments


Upcoming News