हथीन/माथुर : हथीन थाना क्षेत्र के गांव भंगूरी के निकट गौ रक्षकों पर 6 नवंबर 2020 को पथराव कर हत्या का प्रयास करने वाले वांछित दो भगौडा आरोपियों को हथीन की एवीटी टीम ने चुंगी मोड से गिरफ्तार किया है
। यह जानकारी देते हुए एवीटी स्टॉफ के इंचार्ज वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि एवीटी स्टॉफ के हैडकांस्टैबल संदीप टीम के साथ बराय क्राइम गश्त पडताल पर थे कि मुखबिर ने सूचना दी कि दो भगौडा आरोपी पलवल की तरफ से हथीन की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलने पर टीम ने चुंगी मोड पर नाकाबंदी कर दी। नाकाबंदी के कुछ ही देर पश्चात स्टॉफ की टीम ने दो व्यक्तियों को हथीन की तरफ आते हुए देखा, जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे वापिस मुडकर भागने लगे। जिस पर पहले से ही तैयार स्टॉफ के जवानों ने उक्त दोनों आरोपियों को काबू कर जब उनसे उनके नाम पते पूछे तो उन्होंने अपने नाम अनीश निवासी आलीमेव हालआबाद टीकरी ब्राह्मण और बिज्जु उर्फ हनीफ निवासी टीकरी ब्राहमण बताया। जिन्हें काबू कर जब उनके बारे में पुलिस रिकार्ड चैक किया तो पता चला कि इनके खिलाफ हथीन थाना में मुकदमा नम्बर 344/20 दर्ज है। जिसमें उक्त दोनों आरोपियों को अदालत ने भगौडा घोषित किया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 174 ए के तहत हथीन थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं इस मामले के जांच अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी अपने साथियों के साथ एक वाहन में गाय भरकर टीकरी से पहाडपुर गांव की तरफ जा रहे थे। जिनका गौ रक्षादल के सदस्यों ने पीछा किया तो गौ रक्षकों पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की और पथराव किया। इस संदर्भ में हत्या के प्रयास एवं गौ तस्करी का मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में राकेश हथीन एवं शहीद पहाडपुर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि एक आरोपी अंतरिम जमानत पर है।
Comments