हथीन/माथुर : चोरी की बाइक काटकर बेचने के मामले में एवीटी द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों से रिमांड के दौरान ने चोरी की 7 बाईकें और बरामद की हैं। यह जानकारी देते हुए एवीटी के इंचार्ज वीरेंद्र
सिंह ने बताया कि हथीन के वार्ड नंबर चार निवासी नदीम एवं आजाद को चोरी की बाइक काटते हुए उटावड रोड स्थित एक अखाडे के पास से गिरफ्तार किया गया था। उस समय दोनों से एक काटी जा रही बाइक एवं चार बाइकों का सामान बरामद हुआ था। वहीं इस मामले के जांच अधिकारी मुनफेद ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से जब गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि कबाडे की दुकान के पीछे खेतों में चोरी की 7 बाइकें छिपाई हुई हैं। इस आधार पर उनकी निशानदेही पर खेतों से चोरी की सात बाइकें बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि बरामद बाईकों के नंबर, चेसिस नंबर एवं इंजन नंबर काटे हुए हैं। इस कारण यह पता नही चल पा रहा है कि उक्त बाइकें कहां की हैं। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों गिरफ्तार आरोपी कबाडे का काम करते हैं। वहीं एक बरामद बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर मिल गया है वह 2017 में भिवाडी जिला अंर्तगत अलवर से चोरी हुई थी।
Comments