हथीन/माथुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिंडकोला में हिंदी पखवाड़े के 13वें दिन सोमवार को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 9 से 12 कक्षा वर्ग में हिंदी प्रवक्ता सूबे सिं
और संस्कृत प्रवक्ता राजबाला ने तथा 6 से 8 कक्षा वर्ग में हिंदी अध्यापिका उषा रानी और मौलिक विद्यालय मुख्य शिक्षक ओमवीर ने संचालित की। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में मुख्य रूप से विद्यार्थियों ने हिंदी का महत्व, हिंदी राजभाषा, हिंदी माथे की बिंदी, हिंदी वैज्ञानिक भाषा, हिंदी-हिंदू-हिंदुस्तान आदि विषयों पर भाषण दिया। भाषण प्रतियोगिता में परिणाम निकालने के लिए भाषा की शुद्धता, हाव-भाव प्रवाह, विषय-वस्तु आदि बिंदुओं के अंतर्गत अंक दिए गए। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 वर्ग में सहीराम प्रथम, संजू द्वितीय और चंचल तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 6 से 8 वर्ग में भावना प्रथम, अनु द्वितीय और आरती तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर हिंदी प्रवक्ता सूबे सिंह ने हिंदी की वैज्ञानिकता और प्रमाणिकता पर अपने विचार रखे। वहीं संस्कृत प्रवक्ता राजबाला ने हिंदी को हमारे अंतर्मन की वेदना, हर्ष सुख-दुख व अन्य भावों को व्यक्त करने की मूल भाषा बताया और इसके साथ ही बच्चों को हिंदी भाषा के शुद्ध उच्चारण व लेखन के लिए भी प्रेरणा दी। गणित प्रवक्ता संदीप ने बच्चों को प्रतिदिन प्रार्थना सभा में 1 या 2 मिनट के लिए अपना वक्तव्य रखकर अपने भाषा संबंधी ज्ञान को बढ़ाने और उच्चारण संबंधी अशुद्धियों को दूर करने का फार्मूला समझाया। प्राचार्य विजयवीर ने कुछ व्याकरण से संबंधित प्रश्न पूछ कर बच्चों की हिंदी भाषा में रुचि उत्पन्न की और बच्चों को हिंदी वर्तनी के शुद्ध रूप का प्रयोग अपने दिन-प्रतिदिन की भाषा में करने की प्रेरणा दी। बच्चों को हिंदी पखवाड़े के पश्चात भी विद्यालय में अन्य अनेक गतिविधियों में भाग लेकर अपने कला का परिचय देने का निर्देश प्राचार्य ने दिया।
Comments