कोरोना संक्रमण के दौरान वॉलिंटियर्स ने किया सराहनीय कार्य : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-09-13 11:34:29

समाज के सभी वर्गों व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कोरोना की आशंकित तीसरी लहर को मात देने में सफल होंगे - एक्शन एड एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित स्वचालित हैंड सैनिटाइजऱ डिस्पेंसर

वितरण समारोह को किया संबोधित नूंह ,13 सितंबर : जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉक डाउन के दौरान विभिन्न संस्थाओं के वॉलिंटियर्स द्वारा किया गया कार्य सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लगने के कारण जब सभी लोग अपने अपने घरों में थे तब इन वॉलिंटियर्स ने लोगों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए गए सामूहिक प्रयास के कारण ही हम सब कोरोना से बचने में सफल हुए हैं। समाज के सभी वर्गों व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग तथा वॉलिंटियर्स द्वारा की जाने वाली समाज सेवा के कारण ही हम सब आशंकित कोरोना की तीसरी लहर को भी मात देने में सफल होंगे। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में एक्शन एड एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किए गए स्वचालित हैंड सैनिटाइजऱ डिस्पेंसर वितरण समारोह में बोल रहे थे। कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला में विभिन्न वॉलिंटियर्स द्वारा कोरोना काल में शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रशंसनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अभी शिक्षा के क्षेत्र में और भी कार्य किया जाना बाकी है स्कूलों से आए हुए प्राचार्यों को उपायुक्त ने कहा कि सभी विद्यार्थियों तक सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सभी प्रधानाचार्य अपने-अपने स्कूलों में विद्यार्थियों का बैंक में खाता खुलवाना सुनिश्चित करें ताकि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली सरकारी वजीफे आदि की सुविधा समय पर दी जा सके। उपायुक्त ने जिला के 45 के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों से आए हुए प्रधानाचार्य को स्वचालित हैंड सैनिटाइजऱ डिस्पेंसर व सैनिटाईजर की बोतले प्रदान की। उन्होंने कहा कि जिला के नौजवानों को अधिक से अधिक रोजगार दिलवाने के लिए विभिन्न कंपटीशन एग्जाम की तैयारी योजनाबद्ध तरीके से करवाना सुनिश्चित करें। सभी प्रधानाचार्य अपने-अपने स्कूलों में स्लोगन व पेंटिंग आदि का कंपटीशन करवा कर विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करें। बाक्स : बालिका वाहिनी कार्यक्रम किया जाएगा शुरू - उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि लड़कियों की शिक्षा को बढ़ाने के लिए जिला में बालिका वाहिनी कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी ताकि जिला की प्रत्येक लडक़ी शिक्षा के अधिकार से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि जब एक लडक़ी शिक्षित होती है तो वह दो घरों को सुधारती है। उपायुक्त ने सभी स्कूलों में पौधारोपण पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय यह सुनिश्चित करें की पास आउट होने वाले विद्यार्थियों से पौधारोपण करवा कर उन विद्यार्थियों द्वारा अपने से जूनियर विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप वह पौधा देकर जाए। उन्होंने सभी प्रधानाचार्य से कोरोनारोधी वैक्सीनेशन करवाने के लिए जागरूकता लाने के लिए भी कहा । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया , एक्शन एड एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर तनवीर काजी, मेवात कारवां कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर अशफाक आलम , जिला राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक अशरफ मेवाती सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News