स्वामित्व योजना के तहत प्रोपर्टी आईडी बनाने के कार्य में लाएं तेजी :

Khoji NCR
2021-09-13 11:34:05

संबंधित व्यक्ति को जल्द करें डीड का वितरण : वित्तायुक्त संजीव कौशल एसीएस ने उपायुक्तों के साथ स्वामित्व योजना पर वीडियो कॉन्फ्रैंस कर प्रगति की समीक्षा, कहा रजिस्ट्री कार्य के लिए ग्राम सचि

व व पटवारी को दें प्रत्येक दिन का टारगेट, नोडल अधिकारी करें समीक्षा। नूंह 13 सितम्बर : हरियाणा के वित्तायुक्त (राजस्व) संजीव कौशल ने सोमवार को प्रदेश के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से स्वामित्व योजना की समीक्षा की और निर्देश दिए कि लक्ष्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करें। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री के कार्य को जल्द पूरा करने के लिए ग्राम सचिव व पटवारी को प्रत्येक दिन का टारगेट देना होगा और नोडल अधिकारी इसकी समीक्षा करें। वित्तायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में सभी गांवों व शहर के कुछ भागों को लाल डोरा से मुक्त करने के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के कार्य को सितम्बर माह में हर हाल में मुकम्मल करना है, लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि स्पष्ट बात यह है कि रिजल्ट चाहिए। किसी की कोई जरूरत है, तो उसे बताएं। वी.सी. में एफ.सी.आर. ने रजिस्ट्रेशन ऑफ डीड पर भी चर्चा की और जिलावार उसकी रिपोर्ट ली। वी.सी. में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने रजिस्ट्री की प्रगति रिपोर्ट के बारे में बताया कि 31 गांवों की 10 हजार 774 प्रोपर्टी कार्ड है जिनमे 5910 की डीड करवाई जा चुकी है बाकि पर कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि जिला के गांवों में ड्रोन मैपिंग का कार्य पूरा हो चुका है। सर्वे ऑफ इंडिया से फाईनल मैप आने के बाद प्रोपर्टी आईडी व रजिस्ट्री बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। वित्तायुक्त ने अब तक के हुए कार्य के लिए नूंह जिला की सराहना की। वीसी के बाद डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने तहसीलदार व बीडीपीओज को निर्देश दिए कि वे रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाएं और जो रजिस्ट्रियां तथा दावे व आपत्तियां लम्बित रह गई है, उनका जल्द समाधान करें। बैठक में एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा, नगराधीश जयप्रकाश, नायब तहसीलदार अख्तर हुसैन, सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News