डोरीलाल गोला, होडल होडल बाईसी मोहल्ला निवासी बालकिशन जाधव ने बताया कि जब से उनके घर में गणेश भगवान की इंट्री हुई है तभी से घर मंदिर बना हुआ है। रोजाना सुबह, दोपहर व सांय के समय आसपास के सैकडों म
िला-पुरूष श्रद्धालु गणेश भगवान के साथ गौरा मईया व सती मईया की पूजा-अर्चना व दर्शनों के लिए उनके घर में आ रहे हैं। इसके अलावा महिला-पुरूष श्रद्धालू अपने घरों से मोदक, खीर, चूरमा के अलावा अन्य प्रकार में व्यंजनों से भगवान गणेश व मईया का भोग लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके घर में गणेश चतुर्थी पर ढोल-नगाडों के साथ भगवान गणेश का आगमन हुआ था। भगवान गणेश के घर में आगमन से पहले शहर के मुख्य मार्गों व बाजार में से बैंड-बाजों के साथ भगवान गणेश की भव्य झांकी निकाली गई थी और उसके बाद ही घर में भगवान गणेश का प्रवेश हुआ। उन्होंने बताया कि जब तक भगवान गणेश का विसजन होगा तब तक घर में सुबह सांय कीर्तन, आरती व पूजा-अर्चना का कार्यक्रम चलता रहेगा। इस मौके पर भारती, सपना, रिया, प्रिया, मंजू, सुनीता, शशि, नेहा बंसल, अंजना, संतोष, सुधा, रेखा, सीमा, अनीता, गीता के अलावा सैकडों महिला-पुरूष श्रद्धालू मौजूद थे।
Comments