खोजी/सुभाष कोहली कालका। क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर शहर व गांववासियों ने जनस्वास्थ्य अधिकारी कालका को एक मांग पत्र देकर उनकी समस्या का हल करवाने की माग की है। अधिकारी को दिए मांग पत्र
में लोगों ने बताया कि उनकी कॉलोनी में पिछले काफी समय से पीने के पानी की समस्या चल रही है। उन्होंने बताया कि यह दूसरी बार है जब जनस्वास्थ्य अधिकारी को इस समस्या से अवगत करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह इस समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को बता चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का अब तक कोई हल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में पानी की सप्लाई बहुत ही कम समय के लिए दी जाती है। उन्होंने बताया कि दिन में मात्र 7-10 मिनट ही पानी की सप्लाई आती है, जिसमें पानी का बहाव भी न के बराबर होता है। इसके चलते क्षेत्रवासियों को प्रतिदिन के कार्य पूरा करने हेतु भी पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के निवारण के लिए संबंधित अधिकारी से ठोस कदम उठाने की माग की गई थी, परन्तु अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने प्रशासन से माग की है कि जल्द से जल्द उनकी इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि इस समस्या से उन्हें निजात मिल सके। वहीं कालका शहर के साथ लगते गांव टगरा हुन्सुआ निवासियों ने बताया कि उनके यहां भी पानी की समस्या पिछले कई महीनों से चल रही है और कई बार वाटर सप्लाई के अधिकारियों को भी इस बारे में बात की गई है परंतु कोई समाधान नहीं निकल पा रहा। इस मौके पर गांववासी गुरमेल सिंह, अजय चौधरी, सुच्चा सिंह, राम करण, कृष्ण कुमार, अमरजीत, रमेश कुमार, श्यामलाल, प्रकाश, जोगिंदर सिंह, पवन कुमार, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। क्या कहना है जनस्वास्थ्य विभाग के जेई दीपक का। इस समस्या बारे संवाददाता द्वारा पूछने पर जनस्वास्थ्य विभाग के जेई दीपक ने बताया कि दिनांक 11 सितंबर को एलटी केबल में फाल्ट आ गया था, उसके बाद मोटर खराब हो गई। 12 सितंबर को रविवार, छुट्टी होने के कारण ठेकेदार ने काम नहीं किया। आज दिनांक 13 सितंबर को ठेकेदार द्वारा काम हो रहा है, कमला नगर एरिया में शाम तक पानी की सप्लाई दे दी जाएगी। टगरा कलीराम में नया ट्यूबवेल का बोर हो गया है, बिजली कनेक्शन के लिए पैसे जमा करवा दिए हैं। इसी महीने बिजली कनेक्शन के बाद गावों के एरिया में पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा।
Comments