नई दिल्ली, T20 World Cup 2021 के लिए भारत समेत सभी टीमों का एलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने पिछले सप्ताह टीम की घोषणा की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी20 विश्व कप की टीम में क
िस आइपीएल टीम के खिलाड़ी सबसे ज्यादा हैं और वो कौन सी टीम है, जिसका एक भी खिलाड़ी भारत के लिए इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में नहीं खेलेगा। दरअसल, टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया है, जबकि 3 खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर शामिल हैं। इस तरह अगर 18 खिलाड़ियों के नजरिए से देखा जाए तो आइपीएल की एक टीम से सबसे ज्यादा 6 खिलाड़ी निकलकर सामने आते हैं। जी हां, मुंबई इंडियंस की टीम के 6 खिलाड़ियों को इस 15+3 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। हैरान करने वाली बात ये है कि सभी 6 खिलाड़ी फाइनल फिफ्टीन का हिस्सा हैं। वहीं, राजस्थान रायल्स आइपीएल की एकमात्र टीम है, जिसका एक भी खिलाड़ी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। टीम के कप्तान संजू सैमसन के पास टी20 विश्व कप की टीम में शामिल होने का मौका था, लेकिन वे श्रीलंका दौरे पर फ्लाप रहे और इस तरह बैकअप विकेटकीपर के रूप में इशान किशन को मौका मिल गया। संजू सैमसन देश के लिए अभी तक एक भी आइसीसी टूर्नामेंट नहीं खेल पाएं हैं। मुंबई की टीम के जहां 6 खिलाड़ी हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स के चार खिलाड़ियों को 18 सदस्यीय टीम में जगह मिली है, जिसमें एक रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल है। तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है, जिसके दो खिलाड़ी फाइनल फिफ्टीन का हिस्सा हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के तीन खिलाड़ी टी20 विश्व कप की टीम में शामिल हैं, लेकिन दो खिलाड़ी इस टीम के रिजर्व का हिस्सा हैं। इसके अलावा रायल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का एक-एक खिलाड़ी शामिल है।
Comments