आयुष विभाग, द्वारा एन.एम.एम. व आशा वर्करों के प्रशिक्षण का आयोजन

Khoji NCR
2021-09-12 10:36:20

नूंह 12 सिंतबर : आयुष विभाग, द्वारा एन.एम.एम. व आशा वर्करों के प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 15 ए.एन.एम. व 377 आशा को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रशिक्षण के लिए 7 बैच निर्धारित क

ए गए है जिसमें प्रत्येक बैच में 56 प्रतिभागी भाग लेंगे। इस आशा वर्करों के प्रथम बैच का आयोजन किया जा चुका है। इस कार्यक्रम का विषय मधुमेह मेलिटस की रोकथाम सहित सामान्य कमजोरी और निवारक स्वास्थ्य देखभाल के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में सभी सभी आशा वर्करोंं को आयुर्वेद एव योग प्रणालियोंं का परिचय, आयुर्वेद एवं योग में स्वस्थ्य जीवन जीने की अवधारण, सामान्य बिमारियां एव उनका घरेलू उपचार, मधुमेह, मधुमेह की रोकथाम व नियंत्रण, सामान्य औषधियों व उनके उपयोग, योगाषन व प्राणायाम के बारे में बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. यशवीर गहलावत ने बताया कि 14 सितंबर को मंडीखेड़ा में आयुष विभाग पोषण माह कार्यक्रम का तहत एक कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें नि:शुल्क दवाई दी जाएंगे और स्वस्थ, स्त्री रोग, बचाओ के स्वस्थ, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को जानकारी दी जाएगी। आयुष विभाग अपने सभी औषधालयों, था आसपास का गांव में पोषण माह के दौरान दवाईयां दे रहा है तथा महिलाओं को जागरूकता कर रहा है। इस डा. सीमा सिंह, डा. सोनिया, डा. आशा रानी, डा. रामावतार शर्मा योगा ट्रेनर के तौर पर उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News