3 महिलाओं सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज हथीन/माथुर : राजस्थान के भरतपुर जिला के थाना अंर्तगत गांव अहलवाडी निवासी हमीद ने उटावड थाना में लिखित रूप में शिकायत कर कहा है कि उटावड निवासी जाकिर, रूकमु, रह
श, रसीद, दीनू, रहीसन, जमशीदा और बिछौर थाना अंर्तगत गांव बीसरू निवासी समा ने मिलकर साजिश के तहत उसकी बहन अरफीना की हत्या कर दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ 302, 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया गया है जाकिर आरएमपी डाक्टर है और समा नामक बीसरू गांव की युवती उसके पास बतौर नर्स काम करती है। आरोप है कि जाकिर के उसके साथ अवैध सम्बंध थे। जिसका उसकी पत्नी अरफीना विरोध करती थी। इसी के चलते कथित रूप से उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई इकबाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Comments