गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्य 12 रूपये प्रति क्विंटल बढना किसानों का फायदा-सुखराम

Khoji NCR
2021-09-12 10:30:51

हथीन/माथुर : जननायक जनता पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ एंव शुगर मिल के पूर्व डायरेक्टर सुखराम डागर ने कहा कि हाल ही मे भाजपा व जजपा गठबंधन सरकार ने गन्ना के न्यूनतम समर्थन

मूल्य में 12 रुपये प्रति क्विंटल की बढोत्तरी कर किसानों को सीधा फायदा पहुंचाने का काम किया है। अब गन्ने का भाव 362 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है जो अन्य सभी राज्यों से अधिक है। एक विशेष भेंटवार्ता के दौरान डागर ने कहा कि एक एकड मे 300 से 400 क्विंटल गन्ने की औसतन पैदावार होती है, 12 रुपये प्रति क्विंटल की बढोतरी से किसानों को 3600 से 4800 रुपये प्रति एकड दाम अधिक मिलेंगे। यह सरकार का स्वागत योग्य फैसला हैं। उन्होंने कहा कि गांव के हुक्के पर लोग चर्चा करते हैं कि दुष्यंत चौटाला ताऊ देवीलाल के सपनों को आगे बढा रहे हैं। डागर ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के होते हुए प्रदेश के किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी, न मंडी बंद होंगी ना एमएसपी बंद होगी।

Comments


Upcoming News