तावडू में जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते मकानों में पडी दरारें, डर के साए में रह रहे मकान मालिक।

Khoji NCR
2021-09-11 11:56:00

तावडू, 11 सितंबर (दिनेश कुमार): जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। वहीं जन स्वास्थ्य विभाग का लापरवाही का मामला दोबारा प्रकाश में आया। शहर के वार्ड नंबर 12 में स्थि

खटीक मौहल्ले में 2 मंजिला मकान में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है। जिसके चलते दहशत में रह रहे मकान मालिक ने जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर निशाना साधा है। मकान मालिक अमन बागड़ी, राम चन्द्र बागड़ी व अंकित बागड़ी ने संयुक्त रूप से जन स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का निशाना साधते हुए बताया कि कुछ महीने पहले उनकी गली में सीवरेज पाइप लाइन डालने का कार्य किया गया था। जिसमें मेनहॉल चेम्बर बनाए गए थे। उनके मकान की नींव के पास सीवरेज पाइप लाइन के डाले गए पाइप को जमीन में खुला छोड़ दिया गया। वर्षा के मौसम में नालियों की सफाई व पानी की निकासी न होने के कारण गली पूरी तरह तालाब बन गई। वहीं इकठा हुआ पानी चेम्बर व मैन हॉल के जरिए सीवरेज लाइन में चला गया। जिस कारण उनके मकान में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई। मकान मालिक ने सीवरेज पाइप लाइन बिछाने वाले ठेकेदार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि सीवरेज लाइन के पाइप को खुला छोड़ दिया। जिसमें न कोई चेम्बर बनाया और ना ही पाइप का मुंह बंद किया। ऐसा ही एक मामला शहर के मुख्य बाज़ार में स्थित वार्ड नं 11 में भी आया था। यहां भी विभाग ने कुछ दिनों पहले गली में सीवरेज लाइन व पानी की पाइप लाइन डालने के लिए जेसीबी के द्वारा खुदाई की थी। जिस कारण मकानों में बड़ी-बड़ी दरारे आ आ गई थी। यहां भी दोनों मकान मालिक दहशत के रह रहे थे। जो दोनों मकान मालिकों ने मकानों को छोडक़र किराए के मकानों पर रहने के लिए मजबूर है। दोनों मकान मालिकों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत मौखिक रूप से जन स्वास्थ्य विभाग को दे चुके है, लेकिन अभी तक भी कोई कार्यवाई नहीं हुई।

Comments


Upcoming News