तावडू में पंप पर कार्यरत व्यक्ति से मारपीट, मामला दर्ज।

Khoji NCR
2021-09-11 11:55:24

तावडू, 11 सितंबर (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव पढैनी में 1 पैट्रोल पंप पर कार्यरत 1 सूबेदार ने नामजद व्यक्ति पर मारपीट करने, गाली गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सूब

दार की शिकायत पर नामजद व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पट्रोल पंप पर कार्यरत सूबेदार जमील अहमद ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गत 9 सितंबर को गुरूग्राम निवासी सुनील गोदारा पंप पर आया और आते ही उसे गाली देने लगा। जब उसने गाली का विरोध किया तो गाड़ी से उतरकर उस पर हमला कर दिया और उसे पीटा तथा कपडे फाड दिये। जब उसने दोबारा हमला किया तो गावं धुलावट के कुछ व्यक्ति वहां आ गए, जिन्होंने उसे बचाया। सुनील गोदारा ने जाते-जाते जान से मारने व पंप पर न रहने की धमकी दी। पुलिस ने उजीना निवासी जमील अहमद की शिकायत पर सुनील गोदारा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Comments


Upcoming News