तावडू, 11 सितंबर (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव खरक जलालपुर के प्रतिबंधित पहाड से खनन चोरी करने के मामले में पुलिस ने खनन रक्षक की शिकायत पर नामजद डंपर चालक व डंपर मालिक के खिलाफ खनन चोरी का मामला
र्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। खान एवं भूविज्ञान विभाग के खनन रक्षक नरेन्द्रपाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गत 24 नवंबर 2019 को रात्री 2:30 बजे खनन विभाग गुरुग्राम की निरीक्षण टीम ने गांव खरक के गैर मुमकिन पहाड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डंपर जोकि गांव खरक की खदान से पत्थर भरकर ला रहा था। निरीक्षण टीम को देखकर चालक ने डंपर को असल रिट्रिट फार्म हाउस की तरफ भगा लिया। निरीक्षण टीम द्वारा डंपर का पीछा किया गया और उसे गांव टीकली के पास काबू किया। पूछने पर चालक ने अपना नाम गांव खरक जलालपुर निवासी इरफान बताया। चालक ने बताया कि डंपर मालिक गांव पंडाला निवासी टेक चन्द है। जिसके कहने पर गांव गंगानी के पहाड़ से चोरी का पत्थर भर कर ला रहा था। पुलिस ने नरेन्द्रपाल की शिकायत पर उक्त के खिलाफ खनन चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
Comments