डेंगू, मलेरिया आदि मच्छर मारने हेतु कोर्ट कैंपस में करवाई गई फोबिंग : सुरेन्द्र मैहड़ा

Khoji NCR
2021-09-11 11:39:05

मच्छरो से बचाव हेतु करवाई फोबिंग चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 11 सितंबर, जिला कोर्ट कैंपस में बार पदाधिकारियों द्वारा डेंगू, मलेरिया आदि के प्रकोप को देखते हुए अधिवक्ताओं के चैम्बरों में मच्छर मा

रने हेतु फोबिंग करवाई गई। बार प्रधान सुरेन्द्र मैहड़ा ने बताया कि हमारा प्रयास रहेगा कि कोर्ट कैंपस में पूर्ण रूप से सफाई रहे और एक भी मच्छर ना पनपे ताकि बार के अधिवक्ता स्वस्थ रह सकें। भविष्य में भी समय-समय पर कोर्ट कैम्पस में मौसम के हालात को देखते हुए फोबिंग मशीन द्वारा मच्छर मारने की फोबिंग की जाती रहेगी। प्रधान ने सभी कर्मचारियों को छत के ऊपर व कैम्पस के किसी भी जगह पर पानी खड़ा है तो उस जगह को तुरंत प्रभाव से खाली करने के निर्देश जारी किए। प्रधान ने क्षेत्र के अधिवक्ताओं व लोगों से यह भी अपील की है कि आज डेंगू का प्रकोप भारी मात्रा में फैल रहा है, इसलिए डेंगू व मलेरिया से अपने आप का बचाव करने में सावधानियां बरतें। इस अवसर पर बार पदाधिकारी प्रधान सुरेंद्र सिंह मैहड़ा, उप प्रधान अजय छिकारा, सचिव दीपक श्योराण, सह सचिव संदीप जांगड़ा, खजांची राजवीर वर्मा आदि उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News