इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए योग व आयुर्वेद का लें सहारा नूंह: कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए नूंह जिले में एक हजार आरोग्य मित्र मैदान में उतारे जाएंगे। ये आरोग्य मित्र चिकित्सा व
भाग के सहयोग से लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ उन्हें इस महामारी से बचने के उपाय भी बताएंगे। इसके लिए जिले में आरोग्य मित्रों की टै्रनिंग चल रही है। जिसमें उन्हें एलोपैथी के साथ-साथ योग व आयुर्वेद के प्रति भी जागरुक बनाया जा रहा है। शनिवार को नूंह के गांव उजीना स्थित कल्याण सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टाफ व सीनियर छात्रों सहित गांव के कुछ लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसके बाद संजय आर्य ने आरोग्य मित्र प्रशिक्षण शिविर की रूप रेखा सभी के समक्ष रखी। मेडिकल कॉलेज नूंह के डा. आयूष व डा. अभिषेक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को कोरोना के लक्षण, कारण तथा बचाव के तरीके बताए। उन्होंने ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, ऑक्सीजन कंसंटे्रटर, सिलेंडर, मास्क, पीपीई किट, हाथ धोने के तरीके, सैनिटाईजर प्रयोग के तरीके तथा प्रॉन पॉजिशन के विषय में सभी को विस्तार से बताया। इसके बाद दुर्गा वाहिनी की प्रांत सह संयोजिका एवं योग प्रशिक्षक नेहा सिंह ने कोरोना से बचाव तथा इम्यूनिटी बढाने के लिए आयुर्वेद व घर में किए जा सकने वाले उपायों के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि अपनी शारीरिक क्षमताओं को बढा कर ही हम कोरोना से निजात पा सकते हैं। उन्होंने योग के माध्यम से खुद की इम्यूनिटी मजबूत करने तथा ऑक्सीजन लेवल बढाने के तरीके भी बताए। अंत में संघ के नूंह जिला कार्यवाह विनोद गौतम द्वारा समापन सत्र लिया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए समाज में आरोग्य मित्रों की एक फौज खडी करना आवश्यक है। ये आरोग्य मित्र समाज के बीच में लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने तथा उन्हें वायरस से बचाने का कार्य करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने यह बीडा उठाया है। संघ लक्ष्य देश में पांच लाख आरोग्य मित्र तैयार करना है। जिसके लिए हरियाणा में 25 हजार तथा मेवात जिले में एक हजार आरोग्य मित्र तैयार किए जाएंगे। इस मौके पर स्कूल के संचालक मदन साहू, जगदीश भाटी, दीपक साहु, हरकेश सिंह, नरेंद्र शर्मा आदि सहित स्कूल स्टाफ व छात्र मौजूद रहे।
Comments