खोजी/सुभाष कोहली कालका। लोक शक्ति मंच हरियाणा के अध्यक्ष व आरपीआई उत्तर भारत के हरियाणा प्रदेश महासचिव दलजीत सिंह मरड़ ने बताया कि उनका मंच मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य करता है। सामा
न्य लोगों व दिव्यांग बच्चों के लिए हम समय-समय पर मेडिकल कैंप आयोजित करते रहते हैं। हमारा मंच अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर सामान्य बच्चों को शिक्षा से संबंधित कापी-पेंसिल, किताबें आदि अन्य सामग्री बांटने का भी कार्य करता है। हमारे मंच के द्वारा कोविड के दौरान बहुत से लोगों को कच्चा राशन आदि भी मुफ्त बांटा गया। इन्हीं सामाजिक कार्यों के तहत अब हमने उन तमाम बच्चों का जो मानसिक दिव्यांग बच्चे होने के बावजूद उनका किन्हीं कारणों से अभी तक दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बन सका है, उनका प्रमाणपत्र बनवाने का भी बीड़ा लोक शक्ति मंच ने उठाया है। मरड़ ने बताया कि हमारी संस्था की प्रत्येक मोहल्ला वासियों, ग्राम वासियों व अन्य बुद्धिजीवी वर्ग से अपील है कि यदि आपको कालका विधानसभा अथवा पंचकूला विधानसभा के क्षेत्र में चार वर्ष से चौदह वर्ष तक का कोई भी ऐसा बच्चा मिले तो उसे हमारे लोक शक्ति मंच से संपर्क करने के लिए कहें अथवा प्रोत्साहित करे।
Comments