बहीन गांव में पेयजल के लिए नए टयूबवैल लगाने का कार्य हुआ शुरू

Khoji NCR
2021-09-11 11:13:17

हथीन/माथुर : जिसका हमें था इंतजार वो घडी आ गई, ये कहना है बहीन के ग्रामीणों का। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहीन गांव के कान्हा मोहल्ले व पंडित मोहल्ले के ग्रामीण पिछले करीब दो-तीन माह से पानी की

मस्या से जूझ रहे थे, जिसके कारण ग्रामीणों को दैनिक कार्यो में कई परेशानियों का सामना करना पड रहा था, क्योंकि ग्रामीणों को दूर-दराज खेतों से पानी ढोना पड रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से इसकी बार-बार शिकायत की, लेकिन उनकी किसी ने सुध नहीं ली। लेकिन अब काफी लंबे इंतजार के बाद जन-स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों की सुध ली व उन्होंने गांव में पेयजल की समस्या को देखते हुए गांव में तीन जगह नए ट्यूबेल लगाने का आश्वासन दिया है, जिसमें बारिया मोहल्ले में नए ट्यूबेल का काम शुरू भी हो चुका है। बहीन गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए तीन नए ट्यूबेल लगाए जाएंगे, जिनमें बारिया मोहल्ले के ट्यूबेल के साथ-साथ देशाओर व ठुकरिया मोहल्ले के ट्यूबेल भी शामिल है। इसके अलावागांव के बूस्टरों के सभी टैंको की सफाई कराई जाएगी व बारिया मोहल्ले के टैंक की मरम्मत भी कराई जाएगी। इस अवसर पर राजेश डागर व जन-स्वास्थ्य विभाग के जेई आरिफ अंसारी, ठेकेदार रणवीर रावत, समाजसेवी भगवत रावत व भूषण रावत व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Comments


Upcoming News