पिनगवां के वार्ड नं0 2 3 4 5 के लोग वर्षो से। मीठे पानी को तरस रहे है।

Khoji NCR
2021-09-11 11:02:23

कई बार पब्लिक हेल्थ विभाग को करा दिया अवगत। खोजी /राकेश वर्मा पिनगवां। पिनगवां सिकरावा रोड़ पर वार्ड 2 3 4 5 के लोगो को पीने के पानी की समस्या वर्षो से बनी हुई है।वार्ड वासियो का कहना है कि कुछ साल

पहले यहा एक बोरवेल किया था जिसका पानी सालो पहले खराब हो गया।जिसकी शिकायत हेल्थ विभाग को दे दी थी मग़र कोई समाधान नही हुआ। वार्ड बसियो ला कहना है की इस पानी से लोगो को चर्म रोग होने लगे है व सर के बाल सफेद होने के साथ साथ झड़ने लगे है। वार्ड वासियो ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी हेल्थ विभाग पुन्हाना को लिखित शिकायत दी गई अधिकारी ने आश्वासन दिया की खारा पानी नही चलेगा जब तक आपकी समस्या का हल नही हो जाता तब तक आपके वार्ड में मीठे पानी के वाटर टेंकरो से सप्लाई की जायेगी मगर एक सप्ताह बीत जाने पर मीठा पानी नही पहुचा है । ना ही समस्या का हल हुआ है। वार्ड वासियों ने बताया कि अब तो नहाने की लिए भी पानी खरीदना पड़ रहा है। वार्ड वासी घमंडीराम दीनदयाल अब्बास/सरफु। परमा रहमती/ कहना है कि अगर पानी की समस्या का जल्द समाधान नही किया गया तो हम इस समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को भी अवगत कराएंगे।

Comments


Upcoming News