पौष्टिïक माह का किया जा रहा है आयोजन - स्तन पान को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को किया गया प्रोत्साहित - स्वच्छता बारे किया गया जागरूक नूंह, 11 सितंबर : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन त
था महिला एवं बाल विकास विभाग की हिदायतों के अनुसार जिला नूह में सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों में तथा रैली निकालकर लोगों को पोषण के बारे में जागरूक किया जा रहा है। आज इन कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पोषण त्यौहार से व्यवहार परिवर्तन के लिए पोषण के पांच सूत्रों पहले सुनहरे एक हजार दिन, पौष्टिïक आहार, अनिमिया प्रबंधन, डायरियां की रोकथाम, स्वच्छता का संदेश दिया गया। विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता मलिक के नेतृत्व में पोषण माह गतिविधियों आयोजित की जा रही है। स्वस्थ बच्चा स्वस्थ समाज की आधारशीला होता है और इस आधारशीला को मजबूत बनाने के लिए समूदाय स्तर पर सभी की सहभागिता आवश्यक है। एक स्वस्थ जीवन के लिए गर्भावस्था के दौरान ही तैयारी शुरू करनी चाहिए। स्वस्थ बच्चे के लिए माँ का स्वस्थ होना भी जरूरी है। इसमें पांच सूत्र नए जीवन के लिए महामंत्र साबित हो सकते है। गर्भवती महिला को कैलशियम और आयरन की गोलियों का सेवन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जन्म के एक घंटे के भीतर माँ का पहला पीला गाढा दूध पिलाना जरूरी है। यह बच्चे में रोगो से लडऩे की शक्ति पैदा करता है। गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं की बैठक के दौरान उन्हें 0 से 6 माह के बच्चों के लिए स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा बच्चो के नियमित टीकाकरण व नौ माह की आयु तक नियमित विटामिन ए की खुराक पिलाने बारे भी जागरूक किया गया। महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें खाना बनाने से पूर्व स्तनपान से पहले, बच्चे को खिलाने से पहले, शौच के बाद, साबुन और पानी से अच्छी तरह हाथ धोने के बारे में बताया गया तथा शौचालय के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया।
Comments