चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- हरियाणा शिक्षा मंत्री कवर पाल सिंह गुर्जर के मेवात क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर आए और पी डी पब्लिक स्कूल में भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
र भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के लिए एक विशेष मीटिंग भी आयोजन हुआ। वही इस मौके पर नगर पालिका फिरोजपुर झिरका के पूर्व चेयरमैन अशोक गुर्जर ने शिक्षा मंत्री कवर पाल सिंह गुर्जर को अपने ज्ञापन में कुछ विशेष मांगे रखी गई। पूर्व नपा चेयरमैन अशोक गुर्जर ने शिक्षा मंत्री को दी अपने ज्ञापन में बताया कि खंड के गांव दुगरी में करीब 70-80 घर के लोगों की आबादी है। परंतु गांव दुगरी में एक भी सरकारी प्राइमरी स्कूल नहीं है। जिसकी वजह से गांव के छोटे बच्चों को पढ़ाई से वांछित हो गए हैं। यहां तक कि हमारे गांव में यातायात के साधन की उपयुक्त व्यवस्था भी नहीं है। ताकि गांव के बच्चे बाहर जाकर भी अपनी शिक्षा ग्रहण कर सकें। अगर गांव दुगरी में प्राइमरी स्कूल खुलता है तो बच्चों की संख्या 300 हो जाएगी और बच्चों का सुनहरा भविष्य बन जाएगा। इसी कड़ी में ज्ञापन में तिजारा रोड पर स्थित अरावली की वादियों में पांडव कालीन मंदिर के समीप देवनारायण मंदिर पर एक धर्मशाला व टॉयलेट बनाने की बनाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि हर साल पांडव काली शिव मंदिर पर दो बार विशाल मेला का आयोजन होता है यहां पर दूर-दराज से लोग मेला देखने के लिए आते हैं और देवनारायण मंदिर पर ठहरते हैं। वहीं शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह गुर्जर ने लोगों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए देवनारायण मंदिर की धर्मशाला व टॉयलेट के लिए ग्यारह लाख रुपये की घोषणा की और जल्द ही गांव दुगरी में प्राइमरी स्कूल दोबारा शुरू करने के लिए अनुमति प्रदान की।
Comments