हथीन/माथुर : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उटावड में अपोलो फार्मेसी द्वारा संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में कंपनी की ओर से एचआर मैनेजर ललित कुम
र और निहाल ने विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करवाई तथा साक्षात्कार लिया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में 43 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें से 22 विद्यार्थी शॉर्टलिस्ट किए गए। यह जानकारी देते हुए राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उटावड के प्रिंसिपल डा. संदीप खरब ने बताया कि कंपनी की ओर से आए हुए डेलिगेट्स का स्वागत किया तथा अधिक से अधिक योग्य विद्यार्थियों को चुनने का आग्रह किया। प्रधानाचार्य ने सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों, कंपनी के डेलीगेटस तथा सम्बंधित स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया व कैंपस प्लेसमेंट को आयोजित करने के लिए फार्मेसी विभाग एवं संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल का धन्यवाद किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को रोजगार दिलवाने का आह्वान किया तथा सभी स्टाफ सदस्यों को आदेश दिए कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ पर्सनलिटी डवेलपमेंट, इंटरव्यू, गु्रप डिस्कशन के लिए भी तैयार किया जाए ताकि विद्यार्थी उच्च से उच्च कंपनी में रोजगार प्राप्त कर सकें। प्रधानाचार्य डॉ संदीप खरब ने आए हुए डेलिगेटस को मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा भविष्य में संस्थान में समय-समय पर कैंप प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने का आग्रह भी किया। इस मौके पर विशेष रूप से दलबीर सिंह, पूजा सैनी, शिवकुमार, चंद्रकांत चतुर्वेदी, संदीप कुंडू, शाकिर हुसैन, मोहम्मद हामिद, विशाल केश्वर, सोनिया गर्ग तथा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Comments