नई दिल्ली, । आइपीएल 2021 के यूएई लेग के लिए सभी फ्रेंचाइजी पूरी तरह से तैयार हैं। आइपीएल की सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी है और तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। आइपीएल के 14वें सीजन के दूसरे हिस्से में कुल
31 मुकाबले खेले जाने हैं और एक बार फिर से क्रिकेट फैंस की नजरें इस लीग के कुछ अहम बल्लेबाजों जैसे कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, सुरेश रैना, शिखर धवन, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, धौनी, क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों पर टिकी रहने वाली है। इन बल्लेबाजों की भी कोशिश होगी कि, वो जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके अपनी टीम के लिए रन जुटाएं। आइपीएल में अब तक हर फ्रेंचाइजी के खिलाफ रन बनाने के मामले में अलग-अलग बल्लेबाज पहले नंबर पर हैं। इनमें से सिर्फ विराट कोहली ही ऐसे हैं जिन्होंने दो टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की है। इस लीग में अब तक विराट कोहली ने सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं किसी एक फ्रेंचाइजी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है। रोहित ने कोलकाता के खिलाफ सबसे ज्यादा 982 रन बनाए हैं। इस लीग में अब तक मुंबई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड सुरेश रैना के नाम पर है तो वहीं कोलकाता के खिलाफ रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। धौनी ने आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया हुआ है तो हैदराबाद के खिलाफ ये उपलब्धि अब तक को शेन वाटसन के नाम पर दर्ज है। Vs CSK - विराट कोहली (895) Vs DC - विराट कोहली (909) Vs PBKS - डेविड वार्नर (943) Vs KKR - रोहित शर्मा (982) Vs MI - सुरेश रैना (820) Vs RR - एबी डिविलियर्स (648) Vs RCB - MS Dhoni (825) Vs SRH - शेन वाटसन (566)
Comments