दिल्ली एयरपोर्ट पर बनी तालाब जैसी स्थिति, विमान सेवाएं भी प्रभावित

Khoji NCR
2021-09-11 10:27:53

नई दिल्ली, । दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन जलभराव ने बुरा हाल कर दिया है। शुक्रवार देर रात से कभी तेज तो कभी मध्यम स्तर की बारिश के च

ते पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शनिवार सुबह 9 बजे के आसपास दिल्ली एयरपोर्ट के टी-3 टर्मिनल जलभराव से वहां पर तालाब जैसा नजारा हो गया। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर भी बारिश का पानी भर गया। यह अलग बात है कि दिल्ली एयरपोर्ट ने कुछ देर बाद वीडियो जारी कर सबकुछ सामान्य होने का दावा किया है। एयरपोर्ट द्वारा जारी इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वहां पर स्थिति सामान्य है और जलभराव की स्थिति दूर हो गई है। तालाब जैसा नजर आया दिल्ली एयरपोर्ट दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे के पास पानी भरने से वहां की स्थिति तालाब जैसी हो गई, जबकि एयरपोर्ट के भीतर भी पानी भरने वहां का नजारा भी कुछ ऐसा ही था। कहा जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के भीतर तक पानी भर गया। इसके चलते एयरपोर्ट में प्रवेश कर रहे यात्रियों को जलभराव के बीच किसी तरह पानी से बचते बचाते जाते देखा गया। डायरवर्ट की गई कई उड़ानें इससे पहले सूचना मिली थी कि दिल्ली एयरपोर्ट परिसर में पानी भर गया है। रने-वे पर भी पानी भरा हुआ है, जिसके चलते कई फ्लाइट रद कर दी गई हैं। इस बाबत दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि असुविधा के लिए खेद है। अचानक हुई भारी बारिश के कारण कुछ देर के लिए परिसर में जलभराव हो गया। फिलहाल समस्या दूर हो गई है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण चार घरेलू उड़ानें और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान दिल्ली से जयपुर और अहमदाबाद के लिए डायवर्ट की गई है। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी वहीं, लगातार जारी बारिश के चलते आलम यह है कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के साथ फरीदाबाद में भी जगह-जगह हुए जलभरा के चलते ट्रैफिक जाम है। सड़क पर वाहनों की गति धीमी हो गई है। शनिवार सुबह से चल रही बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के निचले इलाकों मसलन पुरानी दिल्ली के साथ-साथ आइटीओ, राजघाट, धौलाकुआं, मिंटो ब्रिज, आजाद मार्केट, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कई जगहों पर जलभराव है। बारिश के कारण आइटीओ, महारानी बाग, आश्रम, जनपथ, दरियागंज, कश्मीरी गेट समेत अन्य इलाके में सड़कों पर पानी भरा है। सुबह तकरीन एक से दो घंटे तक जाम लगा रहा, फिलहाल हल्की राहत है। वहीं, मिंटो ब्रिज अंडरपास समेत कई अंडरपास सुबह से बंद हैं। पुलिस ने कई सड़कों पर डाइवर्जन किया है। पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों को जरभराव वाले इलाकों में आवागमन न करने की सलाह दी है। दक्षिण दिल्ली में साकेत मेट्रो स्टेशन से गार्डन आफ फाइव सेंसेज जाने वाले मार्ग पर भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया है। फिलहाल लोगों को अपने घर जाने के लिए पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर के सभी अंडरपास में भरा पानी मिंटो ब्रिज, जखीरा, प्रह्लादपुर समेत दिल्ली-एनसीआर के सभी अंडरपास पर पानी भरा हुआ है। दिल्ली यातायाद पुलिस ने भी लोगों को अंडरपास के रास्तों का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। वहीं, रूट डायवर्जन और जलभराव ने वाहन चालकों की मुश्किल बढ़ा दी है। गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद से दिल्ली आ रहे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Comments


Upcoming News