नूंह 10 सिंतबर : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने शुक्रवार को सुबह नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा का औचक निरीक्षण किया तथा खामिया मिलने पर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। मरीजों संख्या को देखते हुए डीसी क
ैप्टन शक्ति सिंह ने मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट को निर्देश दिए कि अस्पताल में मरीजों के टोकन प्रणाली लागू की जाए तथा डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाए ताकि मरीज की बारी आने पर वह संबंधित डाक्टर के पास अपने उपचार के लिए जा सके। उन्होंने कहा कि मरीजों की भीड़ होने के कारण जो अव्यस्था होती है उसको नियंत्रण में करने के लिए जरुरी है कि मरीज के आने पर उसको टोकन दे दिया जाए। उन्होंने सिविल अस्पताल में दवाईयों के स्टाक को प्रतिदिन बोर्ड दर्शाने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे पारदर्शिता आएगी तथा अस्पताल में आने लोगों को इसकी जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि दवाईयों की एक्सपायरी तिथि का ध्यान रखें। इसके लिए वह समय-2 पर दवाईयों का स्टाक चैक करते रहें। कैप्टन शक्ति सिंह नागरिक अस्पताल में सफाई रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए और अधिक प्रयास किए जाए और मांग के अनुसार वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए जाए। इस अवसर पर एसडीएम फिरोजपुर-झिरका रणवीर सिंह, सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव, मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डा. अरविंद, उप-सिविल सर्जन डा. आशिष सहित अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहें।
Comments